खुद कि Website कैसे बनाए - Free Without Coding हिंदी में

हैलो दोस्तों नमस्कार मै हूं। निमेश चौबे और आप सभी का Great Gyan में स्वागत है। दोस्तों इस बदलती हुई दुनिया में अब सारी चीजे ऑनलाइन हो गई है। और लोग online काम करना आजकल ज्यादा पसंद कर रहे है। अपलोगो को जैसा कि पता है। आजकल कपड़े से लेकर पढ़ाई, खरीददारी, न्यूज, कुकिंग, मनी ट्रांसफर सारी चीजे ऑनलाइन हो गई है। तो आपको भी इस आधुनिक दुनिया के साथ साथ चलना है। तो आपको भी अपनी Website जरूर बना लेनी चाहिए। तो चलिए जानते Khud Ki Website Kaise Banaye


Khud ki website kaise banaye


How to make Website - Free Without Coding

दोस्तों आप अपने वेबसाइट को दो तरीको से बना सकते हो। पहला आप Blogger पर और दूसरा Wordpress पर यदि आप अपना website Free मे बनाना चाहते है। तो आपको Blogger पर अपना Website बनाना होगा क्योंकि blogger Free है इसमें आपको कोई भी पैसा नहीं देना पड़ता है। यदि मै बात करू Wordpress कि तो इसमें आपका बहुत खर्चा आ जाता है। Wordpress में सबसे पहले आपको domain खरिदना होता है जो लगभग 500 से 1000 रुपए का आता है और फिर आपको Hosting खरीदनी पड़ती है जो 2500 से 3000 रुपए का आता है। और इनकी vailidity सिर्फ एक साल कि होती है फिर आपको उतने ही पैसे फिर देकर डोमेन और होस्टिंग को रिन्यू करना पड़ता है। और ये पैसे हर साल देने पड़ते है। यही कारण है। कि हम अपना Website Blogger पर बनाने वाले है।


Blog क्या होता है?

दोस्तों Blog उस Website को कहते है। जिसपर Article Share किया जाता है। आमतौर पर Internet पर मौजुद लगभग 60 से 70 प्रतिशत Website blog ही है। Blog पर हमलोग अलग अलग जानकारियां लिख कर शेयर करते है। दोस्तों हम आगे चलकर Website को Blog कहेंगे तो दोस्तो आप समझ गए होंगे कि Blog Kya hota hai


Blogger पर Blog बनाने के फायदे?

दोस्तो ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने के बहुत से फायदे है
  • पहली फायदा है यह बिल्कुल फ्री है। इसमें आपको किसकी भी तरह का पैसा नहीं देना होता है।
  • इससे आप पैसे भी कमा सकते है।
  • लोगो को इसके जरिए जानकारी दे सकते है।
  • इससे आप अपने बिज़नेस के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
  • इसके जरिए आप नेम फेम कमा सकते है।
  • इन सब के अलावा आप AdSense, Affiliate Marketing, Sponsorship से भी पैसे कमा सकते है।


फ्री ब्लॉग बनाने के लिए क्या - क्या चाहिए?

दोस्तो फ्री में ब्लॉग बनाने के लिए ज्यादा चीजों की जरूरत बिलकुल भी नहीं है। आपके पास केवल एक Gmail ID होनी चाहिए यदि आपके पास Gmail ID है। तो आप आसानी से Free Blog Bana Sakte hai


फ्री Blog कैसे बनाएं - How to Make Free Blog

दोस्तों चलिए अब हम जानते है कि फ्री ब्लॉग कैसे बनाए दोस्तो फ्री ब्लॉग बनाना वैसे तो काफी आसान है। आपके केवल मेरे बताए गए Step को follow करना है।

Step 1. सबसे पहले आपको Blogger.com या Blogspot.com पर चले जाना है। अब आपको CREATE YOUR BLOG वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। यदि आपसे Gmail ID Log in करने के लिए कहे  तो आपको अपना Gmail ID Log in कर लेना है।

Step 2. इसके बाद अब आपको यह अपने ब्लॉग या वेबसाइट का नाम डालना होगा तो आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट का नाम अपने मुताबिक डाल सकते है। 
खुद कि Website कैसे बनाए - Free Without Coding हिंदी में


Step 3. यहां आपको अब अपने ब्लॉग या वेबसाइट का URL डालना होगा यहां भी आप अपने Website का नाम डाल दीजिए बिना कोई Space दिये यदि आपके Website के नाम से किसी ने URL नहीं लिया होगा तो आपको आपके नाम का URL मिल जाएगा यदि आपके ब्लॉग के नाम का URL ना मिले तब आप अपने ब्लॉग के नाम में फेर बदल करके अपना URL ले सकते हो। अपना Website Name यानी अपने ब्लॉग का URL डालने के बाद अब आपको Next कर देना है। 
Website kaise banaye


Step 4. अब यहां आपसे Display Name पूछेगा यहां भी आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट का नाम डाल देना है। 
Blog kaise banaye


Step 5. दोस्तों अब आपका Website बन कर तैयार है। अब आपको अपने website लिए एक theme select करनी है। इसके लिए आपको लेफ्ट साइड में ऊपर दिए गए Three Lines पर Click करना है। और Theme पर चले जाना है। 
How to make free website
Free website kaise banaye



Step 6. Theme पर जाने के बाद आपको वहां पर बहुत सारी theme दिखाई देगी आपको अपने मुताबिक किसी एक को select कर लेना है। और उसपर Click कर देना है। फिर आपको Apply पर Click कर देना है। 
How to make free website Hindi


आपका Blog या Website बनकर बिलकुल तैयार है। आप अपने website को View करके देख भी सकते है। कि आपका Website कैसा बना है। इसके लिए आपको लेफ्ट साइड में ऊपर दिए गए Three Lines पर Click करना है। और View Blog पर क्लिक कर देना है। अब आप अपने Website को देख सकते है कि आपका website कैसा बना है। अभी आपका website आपको थोड़ा अजीब सा दिखेगा क्योंकि अभी आपके ब्लॉग पर एक भी आर्टिकल नहीं है। और अभी ब्लॉग को अपने मुताबिक कस्टमाइज़ नहीं किया गया है। जिसके कारण आपका Website इस समय थोडा अजीब दिखेगा अब आपको अपने ब्लॉग पर आर्टिकल पोस्ट करना है और अपने ब्लॉग को कस्टमाइज़ करना है। ये सब आप हमारे इस ब्लॉग के माध्यम से कर सकते है।


अक्सर पूछे जाने वाले सवाल?


1. क्या Blogger फ़्री है?

Ans :- दोस्तों blogger बिलकुल फ्री है। इसमें आपको किसी तरह का भी पैसा देने कि जरूरत नहीं है। आप बिना किसी संकोच के blogger पर अपना ब्लॉग बना सकते है।


2. Blogger पर Blog बनाने के क्या नुकसान है?

Ans :- दोस्तों blogger पर blog बनाने से कोई भी नुकसान नहीं है। इसके आलावा इसपर ब्लॉग बनाने पर आपको कई तरह के फायदे होते है।


3. क्या हम Blog से पैसे कमा सकते है?

Ans :- जी हां दोस्तों आप ब्लॉगर से पैसे कमा सकते हो इसपर आप कई तरीको से पैसे कमा सकते हो Adsense, Affiliate Marketing, Sponsorship इन सब के अलावा कई इसे तरीके है। जिसके जरिए आप पैसे कमा सकते है।

Conclusion

दोस्तों उम्मीद करता हूं। ये पोस्ट आप लोगो को पसंद आई होगी और आप सीख गए होंगे कि Khud Ki Free Website kaise Banaye यदि आपको इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी Problem है। तो हमे कमेंट कर जरूर बताए आप अपनी राय भी हमे दे सकते है।


अंतिम शब्द :- दोस्तो आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। और यदि आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो ओ भी हमें कमेंट करके जरूर बताएं। और इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे।

0/Post a Comment/Comments